मैं आपसे बात नहीं करना चाहती, स्मृति ईरानी की गुस्ताख़ी पर बोलीं सोनिया गाँधी

उस वक़्त सदन की कार्रवाई स्थगित किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी की साँसद रमा देवी से कर रही थीं बात

काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने केन्द्रीय मन्त्री स्मृति ईरानी की गुस्ताख़ी का जवाब देते हुए उनसे कहा कि मैं आपसे बात नहीं करना चाहती। उस वक़्त सोनिया गाँधी सदन की कार्रवाई स्थगित किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की साँसद रमा देवी से बात कर रही थीं।
दरअसल सोनिया गाँधी जब सदन से बाहर निकल रही थीं तो उन्हें देखकर भाजपा के साँसद नारेबाज़ी करने लगे। सोनिया भाजपा साँसद रमा देवी के पास गईं और उनसे बात करने लगीं। उन्होंने रमा देवी से कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने अपनी टिप्पणी के लिए माफ़ी माँग ली है। सोनिया गाँधी ने कहा कि आख़िर इस मामले में मेरा नाम क्यों लिया जा रहा है। इसी बीच स्मृति इरानी वहाँ पहुँचीं और बीच में दख़ल देते हुए बोलीं कि मैंने आपका नाम लिया था। स्मृति के इस रवैये पर सोनिया गाँधी ने कहा कि मैं आपसे बात नहीं करना चाहती। इस पर स्मृति इरानी ने भी कुछ कहा और दोनों के बीच करीब दो मिनट तक तीखी बहस चली।

Comments (0)
Add Comment