मैं ऐसी सरकार की कल्पना नहीं कर सकता जो राजकीय भोज में विपक्ष के नेता को न बुलाए

पी. चिदम्बरम ने आज कही यह बात राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा जी20 देशों के नेताओं के लिए आयोजित रात्रिभोज में काँग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को नहीं बुलाए जाने पर

काँग्रेस नेता पी. चिदम्बरम ने शनिवार को कहा है कि वो किसी और लोकतान्त्रिक देश की ऐसी सरकार की कल्पना नहीं कर सकते जो विश्व नेताओं के लिए राजकीय रात्रिभोज में विपक्ष के मान्यता प्राप्त नेता को न बुलाए। पी. चिदम्बरम ने आज यह बात राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा जी20 देशों के नेताओं के लिए आयोजित रात्रिभोज में काँग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को नहीं बुलाए जाने पर दी।
पी. चिदम्बरम ने कहा कि वो किसी और लोकतान्त्रिक देश की ऐसी सरकार की कल्पना नहीं कर सकते कि वह विश्व नेताओं के लिए राजकीय रात्रिभोज में विपक्ष के मान्यता प्राप्त नेता को आमन्त्रित न करे। चिदम्बरम ने कहा कि ऐसा केवल उन्हीं देशों में हो सकता है जहाँ न तो लोकतन्त्र हो और न ही विपक्ष।
पी. चिदम्बरम ने कहा कि उन्हें आशा है कि इण्डिया, यानी भारत, उस स्थिति में नहीं पहुँचा है जहाँ लोकतन्त्र और विपक्ष का अस्तित्व ख़त्म हो जाएगा।

Comments (0)
Add Comment