मैं किसी कॉर्पोरेट के ख़िलाफ़ नहीं हूँ, मैं मोनोपोली के ख़िलाफ़ हूँ, बोले राहुल गाँधी

राहुल गाँधी ने एक संवाददाता सम्मेलन में राजस्थान में गौतम अडानी द्वारा किए जा रहे निवेश को लेकर जवाब देते हुए कही यह बात

काँग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा है कि मैं किसी कॉर्पोरेट के ख़िलाफ़ नहीं हूँ, मैं मोनोपोली के ख़िलाफ़ हूँ। राहुल गाँधी ने यह बात एक संवाददाता सम्मेलन में राजस्थान में गौतम अडानी द्वारा किए जा रहे निवेश को लेकर जवाब देते हुए कही।
राहुल गाँधी ने कहा कि गौतम अडानी ने राजस्थान में 60 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा के निवेश का ऐलान किया है। राहुल ने कहा कि कोई भी मुख्यमन्त्री इस तरह के ऑफ़र को मना नहीं करता। उन्होंने कहा कि किसी भी मुख्यमन्त्री के लिए इस तरह के ऑफ़र को नकारना ठीक भी नहीं होगा।
राहुल गाँधी ने कहा कि राजस्थान में सरकार ने इस निवेश के लिए राजनीति का इस्तेमाल नहीं किया है। राहुल गाँधी ने कहा कि अगर सरकार ऐसा करेगी तो मैं यहाँ भी अडानी का विरोध करूँगा।

Comments (0)
Add Comment