आप 10-11 घण्टे लगातार बिना परेशानी के कैसे बैठते हैं, ईडी ने पूछा राहुल गाँधी से

राहुल गाँधी ने कहा कि उन्होंने इसके जवाब में कहा कि वो रोज़ाना विपश्यना (योग) करते हैं जिससे उन्हें लम्बे वक़्त तक बैठने की आदत है

काँग्रेस नेता राहुल गाँधी ने बुधवार को कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने पूछताछ के दौरान उनसे पूछा कि आप 12×12 के कमरे में 10 से 11 घण्टे तक लगातार कैसे बिना किसी परेशानी के बैठे रहते हैं। राहुल गाँधी ने कहा कि उन्होंने इसके जवाब में कहा कि वो रोज़ाना विपश्यना (योग) करते हैं जिससे उन्हें लम्बे वक़्त तक बैठने की आदत है।
राहुल गाँधी ने आगे कहा कि यह असली कारण नहीं था। राहुल ने कहा कि असली कारण यह है कि वो उस कमरे में अकेले नहीं बैठे थे। उन्होंने कहा कि काँग्रेस का हर नेता उनके साथ था। राहुल गाँधी ने कहा कि एक नेता थक सकता है, लेकिन पार्टी के कई हज़ार कार्यकर्ता नहीं।
राहुल गाँधी ने कहा कि उनकी पार्टी उन्हें धैर्य सिखाती है। राहुल ने कहा कि भाजपा में आपको धैर्य की ज़रूरत नहीं है, आप बस अपने हाथ जोड़ो और सच कहना बन्द कर दो।
याद रहे कि राहुल गाँधी पिछले एक हफ़्ते से नैशनल हैराल्ड केस में पूछताछ का सामना कर रहे हैं। पिछले पाँच दिन में राहुल से 50 घण्टे से ज़्यादा की पूछताछ हो चुकी है। उनसे लगातार 10 से 11 घण्टे तक पूछताछ होती है।

Comments (0)
Add Comment