राजनीतिक मंचों से झूठ की बौछार करने से इतिहास नहीं बदलता, बोले राहुल गाँधी

राहुल गाँधी ने आज कहा कि इतिहास गवाह है कि किसने अंग्रेज़ों का साथ दिया और कौन हिन्दुस्तान की आज़ादी के लिए लड़ा

राहुल गाँधी ने बुधवार को कहा है कि राजनीतिक मंचों से झूठ की बौछार करने से इतिहास नहीं बदलता। राहुल ने आज कहा कि इतिहास गवाह है कि किसने अंग्रेज़ों का साथ दिया था और कौन हिन्दुस्तान की आज़ादी के लिए लड़ा था।
राहुल गाँधी ने कहा कि ये चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई हैं! राहुल ने कहा कि एक तरफ़ काँग्रेस है, जिसने हमेशा भारत को जोड़ा और दूसरी तरफ़ वो हैं, जिन्होंने हमेशा लोगों को बाँटने की कोशिश की है।
राहुल गाँधी ने कहा कि इतिहास गवाह है कि किसने देश का विभाजन चाहने वाली ताक़तों से हाथ मिलाकर उन्हें मज़बूत किया और कौन देश की एकता और स्वतन्त्रता के लिए लड़ा। राहुल ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब भारत की जेलें काँग्रेसी नेताओं से भर गई थीं, तब कौन देश को बाँटने वाली ताक़तों के साथ राज्यों में सरकार चला रहा था! उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि कौन भारत छोड़ो आन्दोलन के समय अंग्रेज़ों के साथ खड़ा था!

Comments (0)
Add Comment