हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड बाज़ार पूँजीकरण में 4,39,188.07 करोड़ रुपये के बाज़ार-आकार के साथ भारत की तीसरी सबसे मूल्यवान कम्पनी बन गई है। ऐंग्लो-डच कम्पनी यूनिलीवर की यह भारतीय इकाई इस स्तर तक पहुँचने वाली चौथी भारतीय कम्पनी है। इससे पहले टाटा कनसल्टैन्सी सर्विसेज़, रिलायंस इण्डस्ट्रीज़ और एचडीऐफ़सी बैंक इस स्तर तक पहुँच चुके हैं।