असम प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा ने मंगलवार को कहा है कि असम के मुख्यमन्त्री हिमन्ता बिस्वा सरमा को हर महीने सिण्डिकेट से 200 करोड़ रुपये मिलते हैं। भूपेन बोरा ने आज कहा कि मुख्यमन्त्री की पत्नी की कम्पनी को किसान सम्पदा स्कीम में 10 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई।
भूपेन बोरा ने कहा कि असम में जहाँ भी बाग़ान का टैण्डर निकलता है, वह मुख्यमन्त्री के परिवार के लोगों को मिलता है। बोरा ने कहा कि हिमन्ता बिस्वा सरमा को हर महीने सिण्डिकेट से 200 करोड़ रुपये आते हैं। उन्होंने कहा कि हिमन्ता बिस्वा सरमा की पत्नी की कम्पनी को किसान सम्पदा स्कीम में 10 करोड़ रुपये की सब्सिडी मिली।
भूपेन बोरा ने कहा कि असम के मीडिया को धमकाया गया है कि अगर भारत जोड़ो न्याय यात्रा को दिखाया गया, तो तुम्हारा विज्ञापन कैंसल हो जाएगा। बोरा ने कहा कि हिमन्ता बिस्वा सरमा असम को साम्प्रदायिकता की प्रयोगशाला बनाना चाहते हैं, लेकिन हम यह होने नहीं देंगे।