हिमाचल प्रदेश में जारी रहेगी देश के विभिन्न भागों में फंसे लोगों की वापसी की प्रकिया

हिमाचल प्रदेश में देश के विभिन्न भागों में फंसे लोगों की वापसी की प्रकिया जारी रहेगी। राज्य सरकार ने राज्य की सीमाओं को सील करने की किसी भी योजना से इन्कार किया है।
राज्य सरकार ने कहा है कि यह समाचार पूरी तरह ग़लत, मनगढ़न्त और तथ्यों के विपरीत है कि 31 मई, 2020 से हिमाचल प्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया जाएगा और देश के अन्य भागों से आने वाले लोगों को सीमाओं पर संस्थागत क्वॉरनटाइन में रखा जाएगा। राज्य सरकार ने कहा कि राज्य की सीमाओं की कोई सीलिंग नहीं होगी और लोगों की आवाजाही जारी रहेगी।

Comments (0)
Add Comment