हिमाचल प्रदेश ने केन्द्रीय सड़क विनिर्माण निधि के अन्तर्गत केन्द्र सरकार से 27 परियोजनाओं के लिए 563 करोड़ रुपये स्वीकृत करने का आग्रह किया है। इन परियोजनाओं में 17 सड़कें और 10 पुल हैं। राज्य के मुख्यमन्त्री ने यह माँग केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मन्त्री नितिन गडकरी के साथ विभिन्न राज्यों के मुख्यमन्त्रियों और लोक-निर्माण एवं परिवहन मन्त्रियों की बातचीत के दौरान रखी।