हिमाचल प्रदेश सरकार और दो कम्पनियों के बीच 1000 करोड़ रुपये के समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए

सौर ऊर्जा संयन्त्र स्थापित करने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार और दो कम्पनियों के बीच 1000 करोड़ रुपये के समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
600 करोड़ का पहला समझौता-ज्ञापन प्रदेश सरकार और मैसर्ज़ रिन्यू ऐनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के बीच किया गया। इसमें कम्पनी के निदेशक प्रभात कुमार मिश्र ने प्रदेश में 150 मैगावॉट के हरित ऊर्जा सौर ऊर्जा संयन्त्र के माध्यम से स्थापित करने के लिए हस्ताक्षर किए। इस परियोजना में 2021 से उत्पादन शुरू होना प्रस्तावित है और जिसमें लगभग 1000 लोगों को रोज़गार मिलेगा।
400 करोड़ का दूसरा समझौता-ज्ञापन प्रदेश सरकार और मैसर्ज़ सीऐसई डैवैलपमैण्ट (इण्डिया) प्राइवेट लिमिटेड के बीच 100 मैगावॉट के सौर ऊर्जा संयन्त्र द्वारा नवीकरण उत्पादन के लिए किया गया। इसके लिए कम्पनी की ओर से निदेशक बिज़नैस डैवैलपमैण्ट ऐण्ड हैड ओपन असैस विक्रम मदान ने हस्ताक्षर किए। इस परियोजना से लगभग 700 लोगों को रोज़गार उपलब्ध होगा।
समझौता-ज्ञापन पर राज्य सरकार की ओर से प्रधान सचिव, ऊर्जा और नवीकरण ऊर्जा संसाधन प्रबोध सक्सेना ने हस्ताक्षर किए।

 

Comments (0)
Add Comment