पोषण अभियान के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश को तीन राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए गए हैं। ये पुरस्कार नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मन्त्री स्मृति ईरानी द्वारा प्रदान किए गए। राज्य, ज़िला, खण्ड और आँगनबाड़ी केन्द्रों को पोषण अभियान के अन्तर्गत बेहतर प्रदर्शन के लिए ये पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं।
हिमाचल प्रदेश के लिए सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मन्त्री राजीव सैजल ने इन पुरस्कारों को प्राप्त किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक कृतिका कुलहारी और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।