चिकित्सा-घोटाले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिन्दल ने इस्तीफ़ा दे दिया है। इस घोटाले में राज्य के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक अजय गुप्ता की गिरफ़्तारी की जा चुकी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बिन्दल का इस्तीफ़ा मंज़ूर कर लिया है।
कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज़ों का इलाज करने के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली पीपीई किट से जुड़े इस घोटाले में स्वास्थ्य विभाग के निदेशक को इस घोटाले की जाँच कर रहे सतर्कता ब्यूरो ने पाँच लाख रुपये घूस लेने के आरोप में गिरफ़्तार किया है। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक को पाँच दिनों की पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।