जय राम ने कम्पनियों और निवेशकों के लिए आर्थिक वातावरण तैयार करने पर दिया बल

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने एक ऐसा आर्थिक वातावरण बनाने पर बल दिया है जिसमें देश में पहले से काम कर रही कम्पनियों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ नए निवेशकों को सुविधाएं उपलब्ध करवाकर वित्तीय लाभ का भरोसा दिलवाया जा सके। उन्होंने कहा कि निवेशकों को आकर्षित करने के लिए देश में दूसरे देशों की तुलना में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की ज़रूरत है। जय राम ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा आर्थिक सुधारों की दिशा में ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं जिनसे रोज़गार-सृजन के अतिरिक्त उत्पादन और आमदनी बढ़ाने में सहायता मिलेगी।

Comments (0)
Add Comment