औद्योगिक निवेश नीति के तहत हिमाचल प्रदेश प्रदान कर रहा है आकर्षक प्रोत्साहन

कोविड-19 के उपरान्त निवेश को आकर्षित करने के लिए पर्यटन नीति, फ़िल्म नीति, सूचना प्रौद्योगिकी नीति, आयुष नीति, सस्ती आवास नीति जैसी विभिन्न नीतियों को किया गया है तैयार

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश औद्योगिक निवेश नीति के तहत औद्योगीकरण को बढ़ावा देने, इसे और अधिक प्रभावशाली व उद्योगोनुकूल बनाने के लिए आकर्षक प्रोत्साहन प्रदान कर रहा है। मुख्यमन्त्री ने कहा कि कोविड-19 के उपरान्त निवेश को आकर्षित करने के लिए पर्यटन नीति, फ़िल्म नीति, सूचना प्रौद्योगिकी नीति, आयुष नीति, सस्ती आवास नीति जैसी विभिन्न नीतियों को तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि लॉकडॉउन और मज़दूरों के राज्य से बाहर चले जाने के कारण राज्य में उद्योग-क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मुख्यमन्त्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के लगभग 3,636 मामलों में से 800 मामले राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों से सामने आए हैं।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में पानी की समस्या हल करने और जल संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए चैकडैम का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम औद्योगिक क्षेत्रों में केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।

Comments (0)
Add Comment