हिमुडा ने की 166 व्यावसायिक इकाइयों को नीलाम करने की घोषणा

हिमाचल आवास एवं शहरी विकास प्राधिकरण (हिमुडा) ने 166 व्यावसायिक इकाइयों को नीलाम करने की घोषणा की है। इसके अन्तर्गत परवाणु, बद्दी और अन्य क्षेत्रों में 60 करोड़ रुपये की 166 व्यावसायिक इकाइयों की नीलामी की जाएगी।

Comments (0)
Add Comment