हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से 25 लोगों की मौत हो गई है। भू-स्खलन, पेड़ गिरने और पुल टूटने से प्रदेश में 800 से ज़्यादा मार्ग व 13 राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द हो गए हैं। प्रदेश के छह ज़िलों मण्डी, काँगड़ा, बिलासपुर, शिमला, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश के अनुमान के बाद इन छह ज़िलों में रैड अलर्ट जारी कर दिया गया है।