हिमाचल प्रदेश में ग़रीब आवासहीन लोगों के लिए रखा गया है लगभग 10 हज़ार घरों के निर्माण का लक्ष्य

प्रदेश के मुख्यमन्त्री ने मण्डी के विपाशा सदन में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की समीक्षा-बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही यह बात

हिमाचल प्रदेश में चालू वित्तीय वर्ष के दौरान ग़रीब आवासहीन लोगों के लिए विभिन्न आवास-योजनाओं के अन्तर्गत लगभग 10 हज़ार घरों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने यह बात मण्डी के विपाशा सदन में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की समीक्षा-बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। मुख्यमन्त्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी विकास-परियोजनाओं का कार्य तय समय-सीमा में पूरा किया जाए ताकि परियोजनाओं की लागत न बढ़े।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि ज़िला मण्डी में पिछले अढ़ाई वर्षों के दौरान 14 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर, एक हज़ार से अधिक लोगों को विभिन्न आवास-योजनाओं के अन्तर्गत लाभान्वित किया गया है। उन्होंने कहा कि ज़िला में 1,04,869 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पैन्शन प्रदान की जा रही है जिसके लिए इस वर्ष 156 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। मुख्यमन्त्री ने कहा कि पिछले लगभग तीन वर्षों में ज़िला में पैन्शन के 31 हज़ार 530 मामले स्वीकृत किए गए हैं।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि कोरोना वायरस ने पूरे विश्व को अपनी विकासात्मक प्राथमिकताओं की योजना पुनः तैयार करने पर विवश किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अधिकारियों को भी अपनी प्राथमिकताओं और उद्देश्यों की योजना पुनः तैयार करने की आवश्यकता है ताकि विकास-परियोजनाओं को निर्धारित समय में पूरा किया जा सके। मुख्यमन्त्री ने कहा कि विभिन्न विभागों के पास बिना ख़र्च की गई लगभग 12 हज़ार करोड़ रुपये की धनराशि पड़ी है जिसे चिन्हित कर, विकास परियोजनाओं पर ख़र्च किया जाना चाहिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में सड़कों का उचित रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए और उन परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए जो निर्माण के अन्तिम चरण में हैं।

Comments (0)
Add Comment