हिमाचल प्रदेश में निवेश के पर्याप्त अवसर प्राप्त होते हैं – जय राम ठाकुर

जय राम ठाकुर ने भारत में स्विट्ज़रलैण्ड के राजदूत से बातचीत के दौरान कही यह बात

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि स्विस उद्यमियों को हिमाचल प्रदेश में निवेश के पर्याप्त अवसर प्राप्त होते हैं। जय राम ठाकुर ने यह बात भारत में स्विट्ज़रलैण्ड के राजदूत से बातचीत के दौरान कही।
जय राम ठाकुर ने कहा कि स्विट्ज़रलैण्ड और हिमाचल प्रदेश में लगभग एक समान भौगोलिक परिस्थितियां और जलवायु है जिससे स्विस उद्यमियों को पर्यटन, शीतकालीन खेल और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में निवेश करने के पर्याप्त अवसर प्राप्त होते हैं। जय राम ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में निवेश करने के इच्छुक उद्यमियों को सुविधा प्रदान करने, निवेशकों को आकर्षित करने और व्यापार में सुगमता लाने के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में उद्यमियों के लिए बेहतरीन पारिस्थितिकी तन्त्र और निवेशक-अनुकूल वातावरण उपलब्ध है।

Comments (0)
Add Comment