शिक्षा-क्षेत्र को मज़बूत करने पर केन्द्रित होगा हिमाचल प्रदेश सरकार का पहला बजट

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में कही यह बात

हिमाचल प्रदेश सरकार का पहला बजट शिक्षा-क्षेत्र को मज़बूत करने पर केन्द्रित होगा। यह बात हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में कही।
सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने कहा कि शिक्षा मौजूदा हिमाचल प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सुखविन्दर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण फ़ैसले कर रही है। सुखविन्दर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सम्पूर्ण शिक्षा प्रणाली में परिवर्तन लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए अध्यापकों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

Comments (0)
Add Comment