परिवहन माफ़िया से निपटने के लिए जल्द ही एक क़ानून बनाएगी हिमाचल प्रदेश सरकार

हिमाचल प्रदेश के उप-मुख्यमन्त्री और परिवहन मन्त्री मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को शिमला में एक संवाददाता सम्मेलन में दी यह जानकारी

हिमाचल प्रदेश सरकार परिवहन माफ़िया से निपटने के लिए जल्द ही एक क़ानून बनाएगी। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश के उप-मुख्यमन्त्री और परिवहन मन्त्री मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को शिमला में एक संवाददाता सम्मेलन में दी।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में परिवहन माफ़िया सक्रिय है जो प्रदेश को करोड़ों रुपये का चूना लगा रहा है। अग्निहोत्री ने कहा कि यह माफ़िया शिमला, मनाली, धर्मशाला, बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ समेत प्रदेश के कई क्षेत्रों में सक्रिय है।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वाहनों का टैक्स नहीं चुकाने वालों को 30 जून, 2023 तक का वक़्त दिया गया है। अग्निहोत्री ने कहा कि इनको 10 प्रतिशत ब्याज के साथ टैक्स की धनराशि जमा करवानी होगी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बाहर से आने वाले वाहनों से मिलने वाले टैक्स से हिमाचल प्रदेश को 10 करोड़ रुपये का फ़ायदा होगा।

Comments (0)
Add Comment