हिमाचल प्रदेश सरकार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत 1.37 लाख से ज़्यादा कामगारों को जून महीने में 2,000 रुपये की अतिरिक्त किश्त उपलब्ध करवाएगी। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के लाभार्थियों से बातचीत करते हुए यह घोषणा की है।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अप्रैल और मई महीनों के लिए 2,000 रुपये की राशि प्रत्येक लाभार्थी को पहले ही प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा कि इस राशि के मिलने से लाभार्थियों को 27.42 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि मिलेगी।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि बोर्ड के तहत 1,37,119 कामगार पंजीकृत हैं। उन्होंने कहा कि 18 से 60 साल की आयु का कोई भी व्यक्ति जिसे पिछले 12 महीनों में बीओसीडब्ल्यू या मनरेगा के तहत कम से कम 90 दिनों का अनुभव हो, बोर्ड के तहत ख़ुद को पंजीकृत करवाकर बोर्ड द्वारा कामगारों के लिए चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकता है।