हिमाचल प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार से राज्य में रैपिड डायग्नॉस्टिक किट और पर्याप्त संख्या में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है। यह जानकारी देते हुए राज्य के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मन्त्री से राज्य को 60 वैण्टिलेटर प्रदान करने का भी आग्रह किया गया है।