हिमाचल प्रदेश सरकार ने किया ऊर्जा उपकरण विनिर्माण हब स्वीकृत करने का आग्रह

प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार से किया पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन को राज्य के स्पीति क्षेत्र और चिनाब बेसिन से बिजली की निकासी के लिए प्रभावी योजना बनाने का भी आग्रह

हिमाचल प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार से प्रदेश के लिए ऊर्जा उपकरण विनिर्माण हब स्वीकृत करने का आग्रह किया है। प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार से पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन को राज्य के स्पीति क्षेत्र और चिनाब बेसिन से बिजली की निकासी के लिए प्रभावी योजना बनाने का भी आग्रह किया। यह बात मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने तीसरी ग्लोबल रिन्यूएबल ऐनर्जी इनवैस्टमैण्ट मीटिंग और ऐक्सपो, री-इनवैस्ट 2020 में मुख्यमन्त्रियों के प्लेनरी सैशन के दौरान सम्बोधित करते हुए कही जिसको गत दिवस प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने आरम्भ किया था। इस आयोजन में पूरे विश्व से लगभग 25,000 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के चिनाब बेसिन और स्पीति क्षेत्र में 6,000 मैगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा की क्षमता चिन्हित की है। उन्होंने कहा कि चिनाब नदी के बेसिन में विद्युत परियोजना को कार्यान्वित करने का कार्य सतलुज जल प्रबन्धन निगम लिमिटेड (ऐसजेवीऐनऐल), ऐनटीपीसी और ऐनएचपीसी को आवण्टित किया गया है। मुख्यमन्त्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त स्पीति क्षेत्र में 880 मैगावॉट के मैगा सौर पार्क के विकास का कार्य ऐसजेवीऐनऐल को आवण्टित किया गया है। उन्होंने कहा कि इन दोनों क्षेत्रों में बिजली की निकासी के लिए प्रभावी योजना तैयार करने की आवश्यकता है।

Comments (0)
Add Comment