हिमाचल प्रदेश सरकार ने देश में कोरोनावायरस के दृष्टिगत पूरे राज्य में मंगलवार शाम पाँच बजे से आगामी आदेश तक कर्फ़्यू लगाने का निर्णय लिया है। यह निर्णय राज्य के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में मन्त्रिमण्डल के सदस्यों और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ राज्य में स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक के दौरान लिया गया।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि ज़िला-प्रशासन के साथ प्रभावी एवं बेहतर समन्वय के लिए ज़िला स्तरीय समन्वयन समिति गठित की गई है ताकि राज्य के लोगों को किसी भी प्रकार की मुश्किल का सामना न करना पड़े और ज़रूरी वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो। उन्होंने अधिकारियों को राज्य में ज़रूरी वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त राज्य में कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू कर्फ़्यू के कारण लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमन्त्री ने कहा कि राज्य में ज़रूरी वस्तुओं की जमाखोरी की निगरानी के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।