हिमाचल प्रदेश सरकार आरम्भ करने जा रही है वर्चुअल जनसंवाद कार्यक्रम

इसके नाम के लिए सरकार ने जनता से माँगे सुझाव

हिमाचल प्रदेश सरकार वर्चुअल जनसंवाद कार्यक्रम आरम्भ करने जा रही है। इसके नाम के लिए सरकार ने जनता से सुझाव माँगे हैं। आकर्षक नाम सुझाने वाले प्रतिभागी को 5000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। सुझाव माईगव पर 15 अगस्त, 2020 तक भेजे जा सकते हैं।

यह कार्यक्रम सोशल मीडिया, रेडियो व टैलीविजन के माध्यम से महीने में एक बार प्रसारित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश की जनता अपने सुझाव दे सकती है। इस कार्यक्रम में प्रदेशवासी राज्य में हुई घटनाओं, प्रेरणादायक कार्यों या हिमाचल सरकार के कार्यों एवं योजनाओं के सम्बन्ध में अपने सुझाव दे सकते हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से राज्य का आम नागरिक मुख्यमन्त्री तक अपने विचार पहुँचा सकता है।
इस कार्यक्रम का प्रसारण हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग और हिमाचल माईगव द्वारा किया जाएगा।

Comments (0)
Add Comment