हिमाचल प्रदेश सरकार ने सहारा योजना के अन्तर्गत वित्तीय सहायता राशि बढ़ाकर की तीन हज़ार रुपये

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सहारा योजना के अन्तर्गत गम्भीर रोगों से पीड़ित रोगियों के परिवारों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता राशि दो हज़ार रुपये से बढ़ाकर तीन हज़ार रुपये प्रतिमाह कर दी है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी की शिमला से डलहौज़ी वर्चुअल जन संवाद रैली को सम्बोधित करते हुए कहा है कि सरकार के इस निर्णय से अब तक राज्य के लगभग 6,550 लोग लाभान्वित हो चुके हैं और अभी तक इस योजना के अन्तर्गत 3.45 करोड़ रुपये ख़र्च किए गए हैं।

Comments (0)
Add Comment