हिमाचल प्रदेश सरकार ने साल 2023-24 के लिए नई आबकारी नीति को मंज़ूरी दे दी है। यह फ़ैसला सोमवार को शिमला में हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल ने लिया।
हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल ने साल 2023-24 के लिए राज्य में खुदरा आबकारी दुकानों की नीलामी एवं निविदा को भी मंज़ूरी दी। प्रदेश मन्त्रिमण्डल ने राज्य की वाइनरियों में आयातित वाइन की बॉटलिंग की भी मंज़ूरी दी। मन्त्रिमण्डल ने फलों के आसवन द्वारा निर्मित स्प्रिट या इसके डिस्टिलेशन और ब्लैंडिंग के ज़रिये शराब की नई किस्में तैयार करने का भी फ़ैसला लिया।