हिमाचल की प्राकृतिक सुन्दरता उभारने वाले फ़िल्म-निर्माताओं की सहायता करेगी सरकार

हिमाचल की प्राकृतिक सुन्दरता उभारने वाले फ़िल्म-निर्माताओं को हिमाचल प्रदेश सरकार सहायता प्रदान करेगी। यह बात प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने फ़िल्म-निर्माता वर्षा बेदी और कण्टैण्ट फ़्लो फ़िल्म्स एवं वैब सीरीज़ प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुराद अली ख़ान से एक मुलाकात के दौरान कही। जय राम ने कहा कि फ़िल्में लोगों को पर्यटन-गन्तव्य स्थानों की यात्रा करने के लिए प्रेरित करके इन पर्यटन-स्थलों की छवि को उभारने में सहायक सिद्ध हो सकती हैं।
इस अवसर पर वर्षा बेदी ने मुख्यमन्त्री को अपनी फ़िल्म खनौर (कड़वे चैस्टनट) का प्रोमो भी दिखाया। इस फ़िल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के बीड़, बरोट और बडाग्रां क्षेत्रों में हुई है और यह फ़िल्म यहाँ के लोगों की जीवन-शैली पर आधारित है।

Comments (0)
Add Comment