हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को फोर-लेन बनाने के काम में तेज़ी लाने के दिए निर्देश

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को फोर-लेन बनाने के काम में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमन्त्री ने उच्च प्राथमिकता वाली बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं के लिए भूमि-अधिग्रहण की समीक्षा-बैठक में अधिकारियों को ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूमि-अधिग्रहण की सर्किल-दरों को युक्तिसंगत बनाने पर विचार किया जा रहा है और राज्य मन्त्रीमण्डल से सहमति के बाद भूमि-अधिग्रहण की सर्किल दरों में संशोधन को अधिसूचित किया जाएगा।

Comments (0)
Add Comment