हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल ने तीन नए नगर निगम बनाने का निर्णय लिया है। प्रदेश मन्त्रिमण्डल के इस निर्णय के अनुसार मण्डी, सोलन और पालमपुर की नगर परिषदों को इनके आसपास के क्षेत्रों सहित नगर निगम में स्तरोन्नत किया जाएगा। मन्त्रिमण्डल द्वारा छह नई नगर पंचायतों के गठन का भी निर्णय लिया गया है जिनमें ज़िला सोलन में कण्डाघाट, ज़िला ऊना में अम्ब, ज़िला कुल्लू में आनी व निरमण्ड और ज़िला शिमला में चिड़गाँव व नेरवा शामिल हैं।
मन्त्रिमण्डल ने कुछ शहरी स्थानीय निकायों के पुनर्गठन को भी स्वीकृति दी है जिनमें कुछ क्षेत्रों को सम्मिलित करके जबकि कुछ क्षेत्रों को बाहर निकालकर ज़िला मण्डी की करसोग और नेरचौक और ज़िला काँगड़ा की ज्वाली नगर पंचायतें शामिल हैं। मन्त्रिमण्डल ने नए शहरी स्थानीय निकायों में शामिल क्षेत्रों में भूमि और भवनों को तीन साल की अवधि के लिए सामान्य करके भुगतान से छूट देने और वाजिब-उल-अर्ज़ में प्रदान किए गए प्रचलित अधिकारों को बहाल रखने का भी निर्णय लिया।
मन्त्रिमण्डल द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि नवगठित नगर पंचायतों, प्रदेश के शहरी स्थानीय निकायों और मण्डी, सोलन व पालमपुर में नवगठित नगर निगमों में चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग के परामर्श के बाद जनवरी, 2021 में करवाए जाएंगे। चुनाव में बार-बार व्यय से बचने के लिए नगर निगम धर्मशाला के चुनाव भी शहरी स्थानीय निकायों के साथ जनवरी, 2021 में करवाए जाएंगे जबकि शिमला नगर निगम के चुनाव वर्ष 2022 में निर्धारित समय पर ही करवाए जाएंगे।