हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल द्वारा जल शक्ति विभाग में 2,322 कार्यकर्ताओं की नियुक्ति का निर्णय लिया गया है। इनमें विभागीय पैरा कार्यकर्ता नीति के अन्तर्गत 718 पैरा पम्प ऑपरेटर, 162 पैरा फ़िटर और 1,442 बहूद्देशीय कार्यकर्ता हैं जो 486 पेयजल और 31 सिंचाई योजनाओं का संचालन करेंगे।