जैव-प्रौद्योगिकी में दक्षता-उन्नयन के लिए हिमाचल प्रदेश के लिए 4.32 करोड़ रुपये की परियोजना स्वीकृत की गई है। यह जानकारी देते हुए प्रदेश के मुख्य सचिव श्रीकान्त बाल्दी ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के लिए भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी मन्त्रालय के अन्तर्गत जैव-प्रौद्योगिकी विभाग से 4.32 करोड़ रुपये की ‘जैव-प्रौद्योगिकी में कौशल विज्ञान कार्यक्रम’ परियोजना स्वीकृत हुई है। तीन वर्ष की अवधि वाली इस कौशल विकास परियोजना के अन्तर्गत जैव-प्रौद्योगिकी में विभिन्न उपकरणों एवं तकनीकों की जानकारी प्रदान की जाएगी।