सर्दियों के मौसम में हुए नुकसान की भरपाई के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार से 374 करोड़ रुपये की माँग की है। प्रदेश के मुख्य सचिव बी. के. अग्रवाल ने यह बात सर्दियों में हुए नुकसान का जायज़ा लेने प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर केन्द्र से आई एक टीम के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही है।