हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारी मतदान दर्ज किया गया है। अब तक 75.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया जा चुका है। दून विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज़्यादा 85.25 प्रतिशत और शिमला (शहरी) विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 62.53 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने रविवार को शिमला में दी।
मनीष गर्ग ने बताया कि राज्य मुख्यालय में प्राप्त सूचना के मुताबिक विधानसभा चुनाव-2022 में राज्य में अब तक अनुमानित मतदान प्रतिशत 75.6 प्रतिशत रहा है। मनीष ने कहा कि ईवीएम के माध्यम से मतदान प्रतिशत 74.6 प्रतिशत रहा। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट से एक प्रतिशत मतदान हुआ। मनीष गर्ग ने कहा कि इस तरह इन चुनावों में कुल 75.6 प्रतिशत मतदान हुआ। मनीष गर्ग ने कहा कि दो प्रतिशत पोस्टल बैलेट प्राप्त होना अभी बाकि हैं।