स्वर्णिम भारत के वादे के साथ आज से शुरु हुआ काँग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान

जयराम रमेश ने वीरवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस अभियान के दौरान काँग्रेस आम जनता से जुड़ने की कोशिश करेगी

स्वर्णिम भारत के वादे के साथ काँग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान 26 जनवरी से शुरु हो गया है। जयराम रमेश ने वीरवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस अभियान के दौरान काँग्रेस आम जनता से जुड़ने की कोशिश करेगी।
जयराम रमेश ने कहा कि इसके लिए राहुल गाँधी ने जनता के नाम एक पत्र लिखा है जिसमें काँग्रेस के नेतृत्व में एक स्वर्णिम भारत का वादा किया गया है। जयराम ने कहा कि इस पत्र को काँग्रेस घर-घर जाकर लोगों को सौंपेगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान काँग्रेस कार्यकर्ता देशभर के छह लाख गाँवों और 2.5 लाख ग्राम पंचायतों के 10 लाख मतदान केन्द्रों के हर घर तक पहुँचेंगे और मोदी सरकार की नाकामियों की चार्जशीट लोगों के बीच ले जाएंगे।
जयराम रमेश ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान 26 मार्च को पूरा होगा।

Comments (0)
Add Comment