हरियाणा के पहलवान महावीर फोगाट ने वीरवार को द्रोणाचार्य पुरस्कार लौटाने की बात कही है। महावीर फोगाट ने यह बात दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर बुधवार रात की पुलिस कार्रवाई पर नाराज़गी जताते हुए कही।
महावीर फोगाट ने कहा कि अगर खिलाड़ियों को न्याय नहीं मिला और वो मैडल लौटाएंगे तो वो भी अपना द्रोणाचार्य पुरस्कार लौटा देंगे। महावीर ने जन्तर-मन्तर पर खिलाड़ियों के साथ पुलिस के बर्ताव को ग़लत और शर्मनाक कहा।
महावीर फोगाट ने कहा कि देश के लिए मैडल जीतने वाली बेटियां पिछले कई दिनों से धरना दे रही हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। महावीर ने सवाल उठाया कि आख़िर बृजभूषण शरण सिंह को क्यों बचाया जा रहा है। महावीर फोगाट ने कहा कि बृजभूषण शरण के ख़िलाफ़ फ़ौरन कार्रवाई की जानी चाहिए।