अमरीका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा है कि अमरीकी मीडिया का उदारवादी धड़ा कश्मीर पर एक-तरफ़ा तस्वीर दिखा रहा है। हर्षवर्धन ने कहा कि इस धड़े को उन पक्षों द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है जो भारत के हितों से बैर रखते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करके इसे दो केन्द्र-शासित प्रदेशों में विभाजित करने का फ़ैसला लोगों के हित में लिया गया है।