मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को कहा है कि अगर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी मणिपुर की घटना पर क्रोधित होते तो सबसे पहले मुख्यमन्त्री बीरेन सिंह को बर्ख़ास्त करते। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज नरेन्द्र मोदी से मणिपुर की इस घटना और 80 दिनों की हिंसा पर बयान की माँग की।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर नरेन्द्र मोदी मणिपुर की घटना पर क्रोधित होते तो काँग्रेस शासित शासित राज्यों से झूठी तुलना करने की बजाय सबसे पहले मणिपुर के मुख्यमन्त्री को बर्ख़ास्त करते। खड़गे ने कहा कि मोदी ने कल संसद के अन्दर मणिपुर की इस घटना और मणिपुर हिंसा पर कोई बयान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि भारत उनसे अपेक्षा करता है कि वो आज संसद में एक विस्तृत बयान देंगे, न सिर्फ़ एक घटना पर, बल्कि 80 दिनों की हिंसा पर, जिस पर राज्य और केन्द्र में उनकी सरकार बिल्कुल असहाय और पश्चातापहीन दिख रही है।