केन्द्रीय चुनाव आयुक्त के तौर पर किया गया ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सन्धू का चयन

केन्द्रीय चुनाव आयुक्त के तौर पर आज चयनित ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सन्धू हैं पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएऐस) अधिकारी

केन्द्रीय चुनाव आयुक्त के तौर पर वीरवार को ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सन्धू का चयन किया गया है। केन्द्रीय चुनाव आयुक्त के तौर पर आज चयनित ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सन्धू पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएऐस) अधिकारी हैं।
ज्ञानेश कुमार केन्द्रीय गृह मन्त्रालय में रह चुके हैं। ज्ञानेश अनुच्छेद 370 पर फ़ैसले के समय केन्द्रीय गृह मन्त्रालय में ही थे। वो केन्द्रीय सहकारिता मन्त्रालय में सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।
सुखबीर सन्धू उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (ऐनएचएआई) के चेयरमैन रह चुके हैं।

Comments (0)
Add Comment