हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राइज़िंग हिमाचल ग्लोबल इन्वैस्टर्स मीट के अन्तर्गत 13,656 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की पहली ग्रॉउण्ड ब्रेकिंग की गई है। ग्रॉउण्ड ब्रेकिंग समारोह के मुख्य अतिथि भारत के गृह मन्त्री अमित शाह थे।
अमित शाह ने इन्वैस्टर्स मीट के सफल आयोजन और उसके बाद 13 हजार करोड़ रुपये से ज़्यादा की परियोजनाओं की ग्रॉउण्ड ब्रेकिंग के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की है।
इस अवसर पर कुल 240 परियोजनाओं की ग्रॉउण्ड ब्रेकिंग की गई है जिनमें 13,656 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इनमें उद्योग-क्षेत्र की 112 परियोजनाओं में 3,157 करोड़ रुपये, पर्यटन-क्षेत्र की 81 परियोजनाओं में 3,322 करोड़ रुपये और ऊर्जा-क्षेत्र की दो परियोजना में 2,395 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इनके अतिरिक्त सूचना प्रौद्योगिकी, आयुर्वेद, आवास और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी ग्रॉउण्ड ब्रेकिंग की गई है।
ग़ौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों आयोजित इन्वैस्टर्स मीट के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में 96 हज़ार करोड़ रुपये के समझौता-ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए थे।