कर्नाटक में गृह लक्ष्मी योजना शुरु कर दी गई है। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2,000 रुपये दिए जाएंगे। राहुल गाँधी ने आज इस योजना की शुरुआत एक बटन दबाकर महिलाओं के खाते में 2,000 रुपये भेजकर की।
इस अवसर पर राहुल गाँधी ने कहा कि कर्नाटक की काँग्रेस सरकार को 100 दिन हुए हैं। राहुल ने कहा कि काँग्रेस ने चुनावों से पहले जो वादे किए थे, वो पूरे कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि आज रक्षाबन्धन का दिन है और कर्नाटक की माताओं-बहनों से काँग्रेस ने जो वादा किया था, उसे आज पूरा कर रहे हैं।
राहुल गाँधी ने कहा कि काँग्रेस ने कर्नाटक में चुनावों से पहले जनता से पाँच वादे किए थे। राहुल ने कहा कि काँग्रेस ने वो पाँचों वादे पूरे कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में गृह लक्ष्मी योजना, शक्ति योजना, गृह ज्योति योजना, अन्न भाग्य योजना, युवा निधि योजना शुरु कर दी गई है। राहुल गाँधी ने कहा कि कर्नाटक में काँग्रेस की योजनाएं सिर्फ़ स्कीम नहीं हैं, ये गवरनैंस के मॉडल हैं। राहुल ने कहा कि कर्नाटक में काँग्रेस ने जो किया है, वो पूरे देश में होने जा रहा है।