सरकार की लैब फिसड्डी है जिसने हमारे सैम्पल फ़ेल कर दिए, बोले रामदेव

रामदेव ने कहा कि हमारे ख़िलाफ़ षड्यन्त्र किए जा रहे हैं, इसमें मेनस्ट्रीम मीडिया चैनल और प्रिण्ट मीडिया, सब शामिल हैं

पतंजलि के संस्थापक रामदेव ने (ऐफ़ऐसऐसएआई) पर इल्ज़ाम लगाते हुए कहा है कि सरकार की लैब फिसड्डी है जिसने हमारे सैम्पल फ़ेल कर दिए। रामदेव ने कहा कि हमारे ख़िलाफ़ षड्यन्त्र किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसमें मेनस्ट्रीम मीडिया चैनल और प्रिण्ट मीडिया, सब शामिल हैं।
रामदेव ने कहा कि ऐफ़ऐसऐसएआई ने आँवला-एलोवेरा के ब्रिक्स को उस गाइडलाइन में डाल दिया जिसमें बाज़ार में फ़्रूट जूस बनता है। उन्होंने कहा कि हमारे आँवला-एलोवेरा के ब्रिक्स को फ़ेल दिखा दिया गया जबकि हम एक बूँद भी पानी नहीं मिलाते हैं। रामदेव ने कहा कि सरकार की लैब इतनी फिसड्डी है।
रामदेव ने पतंजलि ब्राण्ड के गाय के घी का ज़िक्र करते हुए कहा कि धनसोली से सैम्पल लिया गया और रुद्रपुर की एक लैब में भेज दिया गया जो आरऐम वैल्यू जाँचने के लिए अधिकृत ही नहीं है। उन्होंने कहा कि वहाँ हमारा सैम्पल फ़ेल कर दिया क्योंकि उनकी लैब ही फिसड्डी है।

Comments (0)
Add Comment