सरकार बताए कि ड्रग माफ़िया के वैश्विक कारोबार को है किसका संरक्षण, बोली काँग्रेस

काँग्रेस ने देश की बन्दरगाहों के नशीले पदार्थों का प्रवेश-द्वार बनने पर की गहरी चिन्ता ज़ाहिर

काँग्रेस ने केन्द्र सरकार से कहा है कि सरकार को बताना चाहिए कि भारत में ड्रग माफ़िया के वैश्विक कारोबार को किसका संरक्षण है। काँग्रेस ने शुक्रवार को देश की बन्दरगाहों के नशीले पदार्थों का प्रवेश-द्वार बनने पर गहरी चिन्ता ज़ाहिर की।
काँग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गुजरात की बन्दरगाहों पर विदेशों से लगातार बड़ी मात्रा में ड्रग्स आ रही हैं। पवन खेड़ा ने कहा कि इनमें से कुछ ड्रग्स पकड़ी जाती हैं और कुछ ट्रकों में भरकर पूरे देश में पहुँच रही हैं।
याद रहे कि एक दिन पहले ही गुजरात की मुन्द्रा बन्दरगाह पर ईरान के रास्ते आई 500 किलोग्राम कोकीन पकड़ी गई थी।

Comments (0)
Add Comment