सरकार ने की छह बीमा कम्पनियों को बेचने की तैयारी

सरकार के पास अब रह जाएंगी दो ही बीमा-कम्पनियां

केन्द्र सरकार ने आठ में से छह बीमा कम्पनियों को बेचने की तैयारी कर ली है। इनमें जीवन-बीमा और दूसरे बीमा से सम्बन्धित सभी तरह की कम्पनियां हैं। सरकार के पास अब दो ही बीमा-कम्पनियां रह जाएंगी। इनमें एक जीवन-बीमा कम्पनी और एक दूसरे बीमा से सम्बन्धित कम्पनी होगी।

Comments (0)
Add Comment