भारत सरकार ने हिमाचल प्रदेश को समग्र शिक्षा विकास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 के लिए 859 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। यह जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मन्त्री सुरेश भारद्वाज ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा समग्र शिक्षा विकास योजना के अन्तर्गत 3,850 प्राथमिक विद्यालयों में प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए अतिरिक्त अध्यापकों की भर्ती के उद्देश्य से मानदेय का प्रावधान किया गया है। शिक्षा मन्त्री ने यह भी कहा कि 100 और विद्यालयों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं आरम्भ की जाएंगी।