कृषि नीति पर भारत सरकार को दोबारा सोचने की ज़रूरत है, कहा वरुण गाँधी ने

वरुण गाँधी ने शनिवार को एक किसान द्वारा अपनी फ़सल जलाए जाने का वीडियो भी शेयर किया और कहा कि सरकार ने हमारे किसानों को आज कहाँ लाकर खड़ा कर दिया है

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के साँसद वरुण गाँधी ने कहा है कि कृषि नीति पर भारत सरकार को दोबारा सोचने की ज़रूरत है। वरुण गाँधी ने शनिवार को एक किसान द्वारा अपनी फ़सल जलाए जाने का वीडियो भी शेयर किया और कहा कि सरकार ने हमारे किसानों को आज कहाँ लाकर खड़ा कर दिया है!
वरुण गाँधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का एक किसान सुमेध सिंह पिछले 15 दिनों से अपनी फ़सल को विभिन्न मण्डियों में बेचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन किसी भी मण्डी में फ़सल न बिक पाने के चलते उसने अपनी फ़सल में आग लगा दी। इस पर वरुण ने कहा कि इस देश की कृषि व्यवस्था ने हमारे देश के किसानों को ऐसी परिस्थिति में लाकर क्यों खड़ा कर दिया है, इसे सोचने-समझने की ज़रूरत है।

Comments (0)
Add Comment