भारत सरकार ने अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों को 15 दिसम्बर से फिर से शुरु करने का फ़ैसला लिया है। हालाँकि 14 देशों के साथ उड़ानें अभी भी निलम्बित रहेंगी, लेकिन इन देशों के साथ मौजूदा एयर-बबल उड़ान व्यवस्था जारी रहेगी।
भारत के नागरिक उड्डयन मन्त्रालय ने कहा है कि वाणिज्यिक अन्तर्राष्ट्रीय यात्री सेवाओं को फिर से शुरु करने के लिए गृह मन्त्रालय, विदेश मन्त्रालय और स्वास्थ्य-परिवार कल्याण मन्त्रालय से परामर्श किया गया है। नागरिक उड्डयन मन्त्रालय ने कहा कि इसके बाद यह निर्णय लिया गया है कि भारत से आने-जाने वाली वाणिज्यिक अन्तर्राष्ट्रीय यात्री सेवाएं 15 दिसम्बर 2021 से फिर से शुरु की जा सकती हैं।
ग़ौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल 23 मार्च से भारत में अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानें निलम्बित हैं। पिछले साल जुलाई से लगभग 28 देशों के साथ एयर बबल व्यवस्था के तहत ही विशेष अन्तर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानें संचालित हो रही हैं।