भारत सरकार ने मानवाधिकार संगठन कॉमनवैल्थ ह्यूमन राइट्स इनिशेटिव (सीएचआरआई) और अपने आप विमैन वर्ल्डवाइड (एएडब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू) के फ़ॉरेन कॉण्ट्रिब्यूशन रैगुलेशन ऐक्ट (ऐफ़सीआरए) लाइसैन्स को उल्लंघन का हवाला देते हुए रद्द कर दिया है। सरकार के इस फ़ैसले के बाद सीएचआरआई को विदेश से धन नहीं मिल पाएगा।
ग़ौरतलब है कि सीएचआरआई जेल सुधारों, सूचना तक पहुँच, बोलने की स्वतन्त्रता और नागरिक व राजनीतिक अधिकारों जैसे विषयों पर काम करता है। दस महीने पहले इसके लाइसैन्स को निलम्बित कर दिया गया था।