भारत सरकार ने हिमाचल प्रदेश में शिमला और कुल्लू ज़िलों में सतलुज नदी पर लुहरी चरण-एक जल विद्युत परियोजना के लिए निवेश को स्वीकृति प्रदान की है। यह परियोजना 210 मैगावाट की है और इसके लिए 1,810.56 करोड़ रुपये का निवेश स्वीकृत किया गया है। इस परियोजना से वार्षिक 758.20 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होगा।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि यह परियोजना बिल्ड-ओन-ऑपरेट-मेनटेन (बूम) आधार पर भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार की सक्रिय सहायता से सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड द्वारा कार्यान्वित की जा रही है। मुख्यमन्त्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ इस परियोजना का समझौता-ज्ञापन राइज़िंग हिमाचल ग्लोबल इन्वैस्टर मीट के दौरान किया गया था। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार इस परियोजना के लिए 66.19 करोड़ रुपये का अनुदान प्रदान कर रही है।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि लुहरी चरण-एक जल विद्युत परियोजना को लगभग पाँच वर्षों में कार्यशील किया जाएगा और इस परियोजना से तैयार होने वाली बिजली से ग्रिड में स्थिरता लाने और बिजली-आपूर्ति सुधार में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के माध्यम से लगभग 2,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोज़गार के अवसर प्राप्त होंगे। मुख्यमन्त्री ने कहा कि इस परियोजना से 40 वर्षों के परियोजना-अवधि-चक्र में हिमाचल प्रदेश को लगभग 1,140 करोड़ रुपये की निःशुल्क विद्युत का लाभ मिलेगा।