हिमाचल प्रदेश सरकार पंचायत-प्रतिनिधियों को मदद देगी – जय राम ठाकुर

जय राम ठाकुर आज धर्मशाला में उनसे मिलने आए नव निर्वाचित पंचायत-प्रतिनिधियों से कर रहे थे बातचीत

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश सरकार पंचायत-प्रतिनिधियों मदद देगी ताकि लोगों को ग्रामीण स्तर पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें। जय राम ठाकुर आज धर्मशाला में उनसे मिलने आए नव निर्वाचित पंचायत-प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे।

जय राम ठाकुर ने कहा कि 14वें वित्त आयोग ने ग्राम पंचायतों को वित्त वर्ष 2018-19 और 2019-20 में 850 करोड़ रुपये जबकि 15वें वित्त आयोग की सिफ़ारिश पर 214 करोड़ रुपये विभिन्न विकास-कार्यों के लिए प्रदान किए हैं। जय राम ने कहा कि पंचायतों में ई-पंचायत परियोजना लागू की गई है जिसके अन्तर्गत सभी योजनाओं का लेखा-जोखा सॉफ़्टवेयर के माध्यम से तैयार किया जा रहा है।

Comments (0)
Add Comment